King Cobra : सावन के दिनों में नागराज पहुंचे शिव के दरबार, गले में लिपटकर दिए अद्भुत दर्शन
Jul 05, 2023, 20:41 PM IST
King Cobra, Snake Video : सावन का पावन पर्व शुरु हो रहा है. सावन को लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां की जा रही है. इन्हीं तैयारियों के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नाग सांप बाहर से आकर ज्वालेश्वर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग से लिपट जाता है. यह वायरल वीडियो अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर का है. देखिए वीडियो-