King Cobra: सोते हुए बिल्ले के पास पहुंचा किंग कोबरा, Cat ने एक थप्पड़ में याद दिला दी नानी!
Aug 09, 2023, 15:34 PM IST
King Cobra, Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली आराम से सो रही होती है.तभी एक खतरनाक किंग कोबरा आ जाता है. किंग कोबरा साइड से निकलने की जगह बिल्ले से पंगा ले लेता है. फिर क्या बिल्ले ने भी अपनी जान बचाने के लिए हमला कर दिया. लगातार पंजे से मारती रही. पिटने के बाद किंग कोबरा पतली गली से निकल गया. देखिए वीडियो-