King Cobra: कोबरा क्या दूसरे जहरीले सांप का भी कोई डर नहीं, नागपंचमी पर लगा सांपों का मेला
Sat, 08 Jul 2023-6:24 pm,
King Cobra, Snake Video: देश में मान्यताओं के हिसाब से नागपंचमी के दिन सांपों की पूजा अर्चना की जाती है. नागपंचमी के दिन सर्पों की पूजा का विधान है. ऐसे में सावन महीने के दोनों कृष्ण और शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. नागपंचमी के बीच इन परंपराओं में बिहार केबेगूसराय मंसूरचक प्रखंड के आगापुर गांव में आज भी एक ऐसी ही परंपरा जीवंत है. जहां नागपंचमी के दिन बलान नदी में जहरीले और विषैले सैकड़ों की संख्या में सांप पकड़ने की यह परंपरा बेहद ही खतरनाक और आकर्षक भी है. जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है. देखिए वीडियो-