King Cobra : गर्मी में नाग को कहीं नहीं मिली ठंडक तो पहुंच गया अस्पलात, और फिर...
Jun 01, 2023, 18:58 PM IST
King Cobra, Snake Video : कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के महिला वार्ड में अफरा-तफरी का आलम नजर आया जब वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके अटेंडर परिजनों ने वार्ड के भीतर एक मरीज के बिस्तर के पास रखे कूलर के पीछे एक नाग को फन फैलाए बैठे देखा गया. वार्ड से निकलकर यह खबर पूरे अस्पताल में फैल गई. आनन- फानन में इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को दी गई. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के सदस्य अस्पताल पहुंचे और वार्ड को खाली कराया। इसके बाद फन फैलाए बैठे सांप को पकड़ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. देखिए वीडियो-