King Cobra : कभी खेत में तो कभी झाड़ी के पीछे, घंटो चिपका चिपकी करते रहे नाग-नागिन, देखिए Video
May 20, 2023, 15:52 PM IST
Snake Video, King Cobra : महाराष्ट्र में वाशिम के मंगरुलपीर तालुका में किसान रूपेश राउत के खेत में पांच से छह फीट लंबे सांप नाग नागिन का प्रेम प्रसंग चलता रहा. करीब 1 घंटे तक प्रेम प्रसंग चल रहा था. देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सांप का दुर्लभ खेल चलता रहा. किंग कोबरा का प्रेम लोग देखते रहे. जोड़ी को सपेरे ने पकड़ लिया और कटेपूर्णा अभयारण्य में सुरक्षित ले गए. देखिए वीडियो-