King Cobra: कोबरा ने एक साथ उगले मुर्गी के सात अंडे, नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो!
Nov 01, 2023, 19:39 PM IST
King Cobra: आज तक आपने सांपों को मुर्गी का अंडा निकलते देखा और सुना होगा लेकिन आज हम आपको कोरबा से एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसमे सांप मुर्गी के अंडे को निगल नही उगल रहा है. दरअसल मामला कोरबा के झगरहा बस्ती का है. जहां एक घर के स्टोर रूम में मुर्गी ने बास्केट में अंडे दिए थे जिसे मौका पाकर कोबरा सांप ने निगल लिया. घर के सदस्यों ने बास्केट में अंडों के साथ जहरीले कोबरा को देखा तो डर गए. घरवालों ने डायल 112 की टीम को फोन लगाया. डायल 112 और स्नैक रेस्क्यूअर टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने सांप का रेस्क्यू किया. देखिए वीडियो-