King Cobra : घर को किंग कोबरा ने कब्जे में लिया, परिवार वालों को फन फैला कर डराया
Apr 16, 2023, 12:32 PM IST
King Cobra Video : किंग कोबरा को देखकर लोग डर जाते हैं. ऐसे में अगर रात के वक्त किंग कोबरा घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह आ जाए. तो क्या होगा, लोग डर के मारे कांप उठेंगे. ऐसा ही हुआ है मध्यप्रदेश के कोरबा के रिसदी बस्ती के घर में. एक ग्रामीण के घर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों ने कमरे में फन फैलाए बैठे कोबरा को देखा. कोबरा को फन फैलाए देख लोग घबरा गए. और दुबक कर एक कोने में बैठ गए. घबराए लोग जान बचाकर घर के एक कोने में दुबक गए. इसकी सूचना मिलने पर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा. देखिए वीडियो-