King Cobra : सावन के पहले दिन दिखाई दिया त्रिशूल धारी नाग, देखिए अद्भूत कोबरा!
Jul 05, 2023, 23:11 PM IST
King Cobra, Udaipur News: सावन के पहले ही दिन झाड़ोल के सती चौराहे के पास वनविभाग के कार्यालय से सटी बस्ती में एक त्रिशूल धारी नाग की सूचना पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. वन विभाग की सूचना पर स्थानीय स्नेक स्नेकचर को मौके पर बुलाया गया. वन विभाग की टीम व ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर काबू पाया गया. वही वन विभाग की टीम ने भीड़ को तीतर बितर कर साँप को मोटरसाइकिल पर 4 किलोमीटर दूर सांडोल माता नर्सरी के पास वन क्षेत्र में छोड़ा गया. इधर त्रिशूलधारी नाग सावन के पहले दिन चर्चा का विषय बना रहा. देखिए वीडियो