King Cobra Video : रात में सोते वक्त शख्स के बिस्तर में घुसा खतरनाक अजगर , गुदगुदी हुई को उड़े होश
Mar 23, 2023, 13:11 PM IST
King Cobra Video : मध्य प्रदेश के सागर में नरसिंहपुर रोड स्थित सिनरोजा गांव में रात भर कोबरा सांप (Cobra Snake) एक शख्स के साथ सोया रहा , उधर सो रहा था शख्स और इधर सो रहा था किंग कोबरा तभी शख्स को महसूस हुई गुदगुदी तो उड़ गए होश , सांप को देख शख्स घबराकर उठ गया और तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया