King cobra Video: जिंदा नागदेव को घर ले आया परिवार, थाली में बैठा करने लगे पूजा तभी फन फैलाकर किया हमला
May 07, 2024, 11:07 AM IST
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में एक ब्लैक कोबरा बड़े से बर्तन में बैठा नजर आ रहा है, जिसकी एक कपल पूजा करता दिखाई पड़ रहा है. इस दौरान उनके आसपास और भी लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस बीच कोबरा घूमकर फुफकारते हुए हमला, देखें किंग कोबरा का वीडियो