बाइक की सीट के नीचे छिपा था King Cobra, सीट पर बैठते ही फन फैलाकर किया हमला
Aug 07, 2024, 10:41 AM IST
Kota King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर कोटा सरस्वती कॉलोनी इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, सरस्वती कॉलोनी इलाके में एक बाइक पर छिपकर बैठा था काला कोबरा, तभी शख्स की नजर पड़ी कोबरा पर और शख्स को देखते ही कोबरा बाइक की सीट के नीचे छिप गया, गनीमत रही की बाइक पर बैठने से पहले शख्स को कोबरा दिख गया, देखें वीडियो