Kota की सड़क पर घूमता दिखा 11 फीट लंबा अजगर, Video Viral
Nov 12, 2024, 13:40 PM IST
Rajasthan Snake Video: राजस्थान के कोटा में रावतभाटा रोड पर 11 फीट लंबा अजगर सड़क के बीचों बीच आकर बैठ गया। सड़क पर अजगर को देखकर वाहन चालक दहशत में आ गए, वाहन को रोककर दूर खड़े हो गए... मौके पर मौजूद लोगों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी। गोविंद ने मौके पर जाकर आधे घंटे की मशक्क