Cobra Video : बाइक में छिपकर बैठा था किंग कोबरा, गद्दी हटाते ही गुस्से में आए नागराज
Mar 29, 2023, 22:40 PM IST
King Cobra Video : बाइक की गद्दी के नीचे किंग कोबरा छिपा बैठा था. गद्दी में कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. बाइक की गद्दी से कोबरा निकालने में लोगों के हाथ पांव फूल गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ग्रामीण मोटरसाइकिल की गद्दी को हटा रहे हैं. जिसके बाद गद्दी के नीचे से एक कोबरा देखकर ग्रामीणों के हाथ फूल गए. गद्दी के नीचे कोबरे को देखकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला. यह वीडियो रेउसा के महमूदाबाद में बने मेड़ीकेयर हॉस्पिटल का है. देखिए वीडियो-