King Cobra: छिपकर बैठा था किंग कोबरा, शख्स ने एक झटके में पकड़ ली गर्दन
Aug 06, 2023, 15:48 PM IST
King Cobra Video: सोशल मीडिय पर किंग कोबरा के रेस्क्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खतरनाक किंग कोबरा लकड़ियों के बीच में छिपा होता है. तभी रेस्क्यू करने वाले ने सांप को ढूंढ़ा और उसका रेस्क्यू किया. ऐसे सांप को पकड़ना बेहद ही खतरनाक हो सकता है. अगर आपको कहीं सांप दिखता है तो वन विभाग या फिर स्नेक कैचर को जानकारी दें. देखिए वीडियो-