King Cobra : पानी में मलाइका की तरह अंगड़ाई लेता नजर आया किंग कोबरा!
May 25, 2023, 19:38 PM IST
King Cobra Video : किंग कोबरा का नाम सुनकर ही अक्सर लोग कांप उठते हैं. किंग कोबरा बेहद ही जहरीला सांप है. इस बीच एक वीडियो सामने आई जहां किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया. पुणे जिले के शिरूर तालुका के गणेगांव खालसा में खेत में गिरे जहरीले किंग कोबरा सांप को बचाने में सर्प प्रेमियों को सफलता मिली है.आखिरकार सर्प मित्र शेरखान शेख और उनके साथियों ने सांप को बचा लिया. देखिए वीडियो-