King Cobra: नहीं मिली सीट तो पूरे ऑटो पर कब्जा जमाकर बैठ गए नागराज, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
Sep 28, 2023, 15:56 PM IST
King Cobra: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खतरनाक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नागराज (King Cobra) टैंपों के आगे फन फैलाए बैठे हुए हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ (King Cobra Video ) लग गई. वीडियो को इंस्टाग्रास पर d_shrestha10 नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. देखिए वीडियो-