King Cobra: टोंक शहर में निकला विश्व का दूसरा सबसे जह़रीला कोबरा, 6 फुट लंबे सांप को देख लोग हैरान
Aug 08, 2023, 15:04 PM IST
King Cobra, Rajsthan Tonk: टोंक शहर के पटेल सर्किल चौराहे के पास लगी दुकानों में एक ज़हरीला 6 फुट लंबा नाजा प्रजाति का कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्नेक केचर ने करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत कर सांप का रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली