Kirodi Lal Meena ने पेपर लीक मामले पर सबूत के साथ एक एक करके कई नाम गिनवाए, SOG को लिया निशाने पर
Jan 13, 2023, 19:40 PM IST
Kirodi Lal Meena : पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) पर डॉ किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने पत्रकार वार्ता की. पत्रकार वार्ता में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उदाराम ने मोहन पोसवाल को पेपर दिया था. अब sog ने क्यों नहीं पूछा कि, उदाराम को पेपर किसने दिया 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को पेपर लीक हुआ. इसके साक्ष्य भी खुद के पास होने का दावा किया. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मोहन पोसवाल की लोकेशन हमेशा मानसरोवर आती है आखिर वहां कौन सा आफिस है ?