Kirodi Lal Meena News किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान कहा - अंतिम सांस तक मैं इनके लिए लड़ाई लड़ूगा
Sep 06, 2022, 13:39 PM IST
Kirodi Lal Meena News Kirori Lal Meena's big statement said - I will fight for them till my last breath कोविड स्वास्थ्य सहायकों का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है...संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सीएचए ने एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू कर दिया है...CHA की मांगों को लेकर सोमवार को जमकर प्रदर्शन हुआ...CHA ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सीएमआर कूच की योजना बनाई जो विफल रही..