Kirodi Lal Meena : सांसद किरोड़ी मीणा का वीरांगनाओं के साथ पिछले 6 दिनों से शहीद स्मारक पर धरना जारी
Sun, 05 Mar 2023-7:04 pm,
Kirodi Lal Meena : राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा वीरांगनाओं के साथ पिछले 6 दिनों से शहीद स्मारक पर धरना देकर बैठे हुए हैं. इसी कड़ी में किरोड़ीलाल मीणा और वीरांगनाओं को समर्थन देने के लिए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह और पूर्व मुख्य सचेतक और मंत्री कालू लाल गुर्जर धरना स्थल पर पहुंचे. कालू लाल गुर्जर ने बताया वीरांगना सरकार से कोई बहुत बड़ी मांग नहीं कर रही हैं. लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते हैं इन्हें दिए जाने वाले लाभ से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा आज इनके दिलों पर क्या गुजर रही होगी, यह इनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है. वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कल राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग के बाद जब मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने जो रवैया वीरांगनाओं के साथ अपनाया वह बहुत ही गलत था.