Kirodi Lal Meena : किरोड़ी लाल बोले- भूपेंद्र सारण को पकड़ना एक फिक्स प्लान
Feb 23, 2023, 22:56 PM IST
Kirodi Lal Meena : जोधपुर पुलिस की पुख्ता सूचना पर बैंगलोर से भूपेंद्र सारण को पकड़ा गया. वहींराज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा का आरोप है कि पूरा मामला एक नाटक है. एसओजी के कुछ लोग लगातार भूपेंद्र और सुरेश के संपर्क में थे. एसओजी के सीआई मोहन पोसवाल का खास व्यक्ति बताया भूपेंद्र सारण को छोटा प्यादा बताया भूपेंद्र को और बड़ा सरगना सुरेश ढाका को बताया.