Kirodi Lal Meena बोले स्पीकर की सरकार पर मेहरबानी, इस्तीफा वापस लेना गैर कानूनी
Jan 04, 2023, 22:24 PM IST
Kirodi Lal Meena : राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. सांसद किरोडी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena News) ने कहा जब विधायकों ने 4 माह पूर्व विधायक पद से इस्तीफा (Rajasthan Political Crisis) स्पीकर को सौंप दिये तो अब इस्तीफे वापस लेना गैरकानूनी है. यह स्पीकर (Dr. C.P. Joshi) की मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) और सरकार पर मेहरबानी है.