Kirodi Lal Meena : Zee Rajasthan से किरोड़ी लाल मीणा की बात, Paper Leak पर बड़ी बात कही
Jan 01, 2023, 19:22 PM IST
Kirodi Lal Meena : राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले के बाद से ही गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पेपर लीक मामले में किरोड़ी लाल मीणा लगातार हमलावर है. बता दें कि युवाओं के साथ सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कदम से कदम मिलाकर पेपर लीक प्रकरण को लेकर आंदोलन भी किये लेकिन क्या ये आंदोलन युवाओं को कोई राहत दे सके. इसको लेकर Zee Rajasthan से सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने खास बातचीत की. क्या कहा सांसद ने आप भी सुनिये उनकी जुबानी- (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)