Udaipur Murder Case को लेकर सरकार पर बरसे Kirodi lal Meena Kanhaiyalal Murder Case
Jul 04, 2022, 11:07 AM IST
उदयपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने तल्ख तेवर दिखाए हैं... किरोड़ी लाल मीणा ने कहा उदयपुर की घटना देश में विकसित होती तालिबानी सोच की ओर इशारा कर रही है... यह देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा है... हमारे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है... राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए... लेकिन राज्य सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही राज्य सरकार राजनीति कर रही है.. जो नहीं करनी चाहिए... उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर दिए बयान पर सीएम को घेरा है साथ ही अग्निवीर योजना पर विपक्षी दलों पर सियासी रोटियां सेंकने की तोहमत मढ़ी है.