Chomu News : सड़क पर उतरे किरोड़ी लाल मीणा तो बीजेपी नेताओं ने भी संभाल लिया मोर्चा
Jan 25, 2023, 19:48 PM IST
Ramlal Sharam, Chomu News पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) मामले पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) पर सड़कों पर उतर चूके हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ram lal Sharma) गहलोत सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा किरोड़ी लाल मीणा कई प्रमाण एसओजी को दे चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. सरकार फिर भी गंभीरता से नहीं ले रही है. सन्देह के दायरे में आने वाले तमाम व्यक्तियों के नाम एसओजी को दिए गए हैं लेकिन फिर भी एसओजी ने आज तक पूछताछ नहीं की है.