Viral Video: मंच पर अचानक किरोड़ी लाल मीणा को आया गुस्सा, डोटासरा को मिल गया तंज कसने का मौका
Apr 16, 2024, 14:35 PM IST
Govind Singh Dotasara: कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की वीडियो शेयर की है. एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा. राजस्थान के गांव-गांव में यही हाल है मैं बार-बार कह रहा हूं, जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है. झूठ, झांसे और जुमले भाजपा नेता दे... और शर्म जनता करे !! वाह किरोड़ी जी, आप भी गज़ब करते हो! देखिए वीडियो-