किरोड़ी लाल मीणा ने तय कर लिया है नमो नारायण का बदला लेंगे
Nov 28, 2022, 17:46 PM IST
Namo Narayan Meena: नमो नारायण मीणा का वीडियो वायरल होते ही राजस्थान के सियासत में हड़कंप मच गया है. MP Kirori Lal Meena ने नमो नारायण मीणा से पूरे मामले को लेकर मुलाकात की. सांसद ने कहा अपमान का बदला नमो नारायण मीणा लेंगे या नहीं लेकिन वे खुद जरूर लेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)