वीरांगनाओं का साथ देने भागे भागे आए किरोड़ी लाल मीणा, सीएम को दिया चैलेंज कहा-हिम्मत है तो...
Mar 09, 2023, 23:24 PM IST
Jaipur News : सांसद किरोड़ी लाल मीणा वीरांगनाओं के साथ धरने पर पहले दिन से बैठे हैं. सीएम के ट्वीट के बाद मामला और ज्यादा गर्मा गया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सीएम में हिम्मत है तो मुझ पर एनएसए लगा दें, गुंडा एक्ट में बंद कर दें. बता दें की वीरांगनाओं ने सीएम आवास के बाहर दंडवत होकर गुहार लगाई.