सारे चोर बाहर मचा रहे हैं शोर, चुनाव के बाद कई MLA और पूर्व मंत्री जायेंगे जेल-किरोड़ी लाल
Apr 14, 2024, 16:34 PM IST
Kota News: कोटा के इटावा में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करने आए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक मामले पर बात करते हुए कहा कि चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा और अभी तो हम कई MLA और पूर्व मंत्रियों को जेल में डाल रहें है. सारे चोर बाहर शोर मचा रहें है ED से बचाओ...ED से बचाओ. लेकिन चुनाव बाद कई MLA और पूर्व मंत्रियों को जेल के सीखचों में डाल दिया जाएगा. मंत्री किरोड़ी मीणा से पहले ऐसा ही बयाना शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी दे चुके है. देखिए वीडियो-