किरोड़ी लाल मीणा बोले-राजस्थान सीएम ने ट्वीट कर वीरांगनाओं के जले पर नमक छिड़का
Mar 09, 2023, 22:40 PM IST
Kirodi Lal Meena : जयपुर में पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं का धरना जारी है.वीरांगनाएं सीएम से मिलना चाहती है. किरोड़ी लाल मीणा बोले राजस्थान सीएम किसी की भी बात नहीं सुन रहे. वो राजनाथ सिंह की नहीं सुन रहे. न वो गवर्नर की सुन रहे, न वो खड़गे की सुन रहे, न वो सचिन पायलट की सुन रहे. वो कांग्रेस के बड़े नेताओं की भी नहीं सुन रहे.