Kissa Siyasi : राजस्थान में अब तक के सबसे बड़े दलबदल की कहानी, 22 राजपूत विधायकों ने बदला था खेमा
Apr 05, 2023, 18:33 PM IST
Kissa Siyasi : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त रह गया है. ऐसे में चुनावी रण में कूदने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी - अपनी कमर कस ली है. चाहे बात की जाए सीएम अशोक गहलोत से लेकर वसुंधरा राजे की या गोविंद सिंह डोटासरा से सतीश पूनीया हो. इसी सिलसिले में किस्सा सियासी की इस सीरीज में हम बात करने वाले हैं राजस्थान के पहले विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में हुए पहले दलबदल की , विपक्ष के 22 विधायक की जो कांग्रेस में शामिल हुए. आइए सुनिए राजस्थान का वो इतिहास जो राजनीतिक भूचाल लाया था. देखिए वीडियो-