Kissa Siyasi: वसुंधरा राजे के परिवार की कांग्रेस से बीजेपी में पहुंचने की कहानी
Jul 29, 2023, 12:58 PM IST
Kissa Siyasi, Rajasthan Politics: देश आजाद हुआ. अंग्रेजों से आजादी मिली. आजादी राजतंत्र से भी मिली. लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू हुई. प्रजा पर नियंत्रण राजे महाराजाओं से लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने हुए लोगों के हाथों में देना तय हुआ. देश में प्रीवीपर्स की व्यवस्था लागू हुई. किस्सा सियासी में आज बात वसुंधरा राजे के परिवार की. जो कभी कांग्रेस के साथ खड़ी थी. फिर ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी में शामिल हो गए. देखिए वीडियो-