Basant Panchami 2024: 13 या 14 फरवरी! नोट करें बसंत पंचमी की सही डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
Feb 05, 2024, 14:13 PM IST
Basant Panchami 2024: माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इसे श्री पंचमी और माघ पंचमी भी कहा जाता है..हिन्दु धर्म में बसंत पंचमी पा पर्व बहुत ही शुभ माना गया है, इस दिन सपस्वती मां की पूजा-अर्चना की जाती है. आइये जामते हैं फरवरी 2024 में किस दिन पड़ रही है बसंत पंचमी