Eye Twitching : जानें आपकी फड़कती आंखें क्या कहती हैं , आँखें फड़कना शुभ या अशुभ
Dec 14, 2022, 21:48 PM IST
Eye Twitching : ज्योतिष में दोनों आंखों के फड़कने के अलग अलग मायने बताए गए हैं. महिलाओं और पुरुषों के भी आंखों के फड़कने के मायने अलग-अलग संकेत देते हैं. महिलाओं के लिए बायीं आंख का फड़कना शुभ होता है जबकि पुरुषों के लिए बायीं आंख का फड़कना अशुभ माना जाता है. तो चलिए जानें कि ज्योतिष के अनुसार आंख फड़कने का क्या मतलब होता है.