Viral Video: किसी ने निकाली चप्पल तो किसी ने हाथों से पीटा, ट्रेन में महिलाओं ने एक दुसरे को सूता
Jul 12, 2023, 20:47 PM IST
Viral Video, Kolkata Local Train: कोलकाता लोकल ट्रेन की वीडियो वायरल हो रही है. जहां महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि महिलाएं एक दूसरे पर दनादन चप्पलें बरसा रहीं हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को आयुषी (@Ayushihihaha) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- कोलकाता लोकल. देखिए वीडियो