Kota News: कोटा में जोधपुर JNVU मामले को लेकर ABVP का हल्ला बोल प्रर्दशन
Jul 18, 2023, 13:50 PM IST
Kota News: जोधपुर JNVU मामले को लेकर कोटा में ABVP के द्वारा हल्ला बोल प्रर्दशन किया गया. कोटा में जेडीबी गर्ल्स कॉलेज के सामने छात्र-छात्राओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. जोधपुर जेएनवीयू घटना के आरोपियों को फांसी की एबीवीपी ने मांग रखी. प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मामले को गलत दिशा देने के आरोप लगाए. मामले की सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.