रिजल्ट को लेकर टेंशन में थे पापा, बेटी की बात सुन कोटा कलेक्टर बोले-लाओ मेरी बात कराओ...
May 04, 2024, 12:38 PM IST
Kota News: कोटा (Kota) में लगातार बढ़ रहे सुसाइड मामले के बाद कोटा कलेक्टर ने अनोखी पहल की. कोटा कलेक्टर (Kota Collector) ने एक कोचिंग छात्रा के पिता से बात की. कोचिंग छात्रा बोली-पापा मेरे रिजल्ट की चिंता करते हैं! कोटा कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी (Kota Collector Ravindra Goswami) बोले - लाओ मेरी बात कराओ. कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी से एक छात्रा का संवाद आप भी देखिए. बिटिया ने बताया कि पापा सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. लेकिन मेरे रिजल्ट को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं. पिताजी ने कहा-सर मैंने कह दिया है बिटिया को कोई चिंता नहीं करनी है.