Kota में बच्चा चुराने आए थे बदमाश, हड़बड़ी में गिरे नहर में.. लोगों ने कर दी धुनाई
Sep 16, 2024, 11:02 AM IST
Kota Crime News: देवाशिष सिटी गेट के पास दो टापरियों में बच्चा चुराने वाली गैंग के पहुंचने की सूचना के बाद हंगामा हो गया, दो-तीन बदमाश एक गेट के बाहर टापरियों में घुस गए और लोगों से मारपीट कर बच्चा चुराने की कोशिश करी, वहीं मारपीट कर एक बदमाश भागते हुए नहर में गिर गया, जिसको स्थानिय लोगों ने बाहर निकालकर जमकर पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में ले लिया, फिलहाल पुलिस कर रही मामले की जांच, देखें वीडियो