Kota News: `गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा... ` भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर धमकी भरी पर्ची
Apr 12, 2024, 15:44 PM IST
Kota News: भाजपा कार्यकर्ता के घर चिपका मिला सर तन से जुदा का पर्चा. घर के बाहर पर्चा चिपकाने से उद्दोगनगर इलाके में हड़कंप मच गया. अपना घर योजना में भाजपा नेता मनोज के घर के बाहर सुबह लगा मिला हाथ से लिखा पर्चा पर्चे में लिखा- अल्लाह का बंदे हैं, हम अब तुझे और तेरे परिवार को नहीं छोड़ने वाले' 'गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा,सर तन से जुदा-सर तन से जुदा' आनन-फानन में उद्दोगनगर थाने पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई. देखिए वीडियो-