Rajasthan Tourism: काशी-प्रयागराज को टक्कर दे रहा कोटा, चंबल रिवर फ्रंट की खुबसुरती देख दिल कहेगा-चलो राजस्थान
Sep 08, 2023, 20:25 PM IST
Rajasthan Tourism, Chambal River Front Kota: कोचिंग सिटी के नाम से पहचाने जाने वाला कोटा (Kota) अब एक नए रंग रुप में तैयार है. जल्दी ही कोटा शहर अब टूरिस्ट प्लेस (Chambal River Front) के नाम से भी जाना जाएगा. यहां 1200 करोड़ की लागत से चंबल रिवर फ्रंट (Rajasthan Tourism) बनकर तैयार है. जिसके तस्वीरें देख कर आप भी कह देंगे कि चलो कोटा की तरफ. देखिए वीडियो-