कांग्रेस पार्टी का अनोखा प्रचार, Kota की सड़कों पर निकाली `जुमला एयरलाइंस`
Apr 16, 2024, 10:45 AM IST
Kota Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी कोटा की सड़कों पर एयरप्लेन का रेप्लिका मॉडल लेकर आए. उन्होंने इसे जुमला एयरलाइंस नाम दिया और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर होते हुए भी कोटा में एयरपोर्ट नहीं बनवा पाए