Kota news: MBS अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गई व्यक्ति की जान, गेट पर ही तोड़ दिया दम
Sep 08, 2023, 14:30 PM IST
Kota latest news: कोटा संभाग के सबसे बड़े MBS अस्पताल प्रशासन में बड़ी लापरवाई देखने को मिली है. गेट पर ही तड़प तड़प कर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे व्यक्ति को आनन फानन में MBS अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कई घंटे से अस्पताल के गेट पर दोनों लावारिस पड़े थे. दो पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस को भनक नहीं लगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-