Kota News : कोटा के मुकुंदरा में छोड़े 27 चीतल,बाघों का प्रे-बेस बढ़ाने के लिए लाए चीतल
Feb 17, 2023, 12:33 PM IST
Kota News : कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों के लिए प्रे-बेस बढ़ाने के लिए चीतल लाने का क्रम जारी है. मुकंदरा टाइगर रिजर्व में 27 चीतल छोड़े गए. सभी चीतल को वनकर्मियों की निगरानी में रिलीज किया गया. उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि केवलादेव अभ्यारण्य से चीतल लाए गए है. इन चीतलों में 8 नर व 19 मादा चीतल हैं. टाइगर रिजर्व में अब तक 300 के करीब चीतल लाकर छोड़े जा चुके हैं.