Kota News: मोईकलां में आपस में टकराने से ट्रेलर और पिकअप में आमने सामने टक्कर
Jul 05, 2023, 13:11 PM IST
Kota News: कोटा के मोईकलां ट्रेलर व पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर में ट्रेलर चालक लालू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान केबिन में फंसे चालक को दो JCB की सहायता से बाहर निकाला गया. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पिकअप से गिरी प्याज लूटने की होड मच गई. दो घण्टे पुलिस प्रयास के बाद घायल चालक को निकालकर इलाज के लिए बारां भेजा.