Kota News : नशे में धुत्त चालक से बुकाबू हुई एंबुलेंस फ्लाईओवर की दीवार पर अटकी ! देखिए ये वीडियो
Mar 31, 2023, 09:48 AM IST
Kota News : कोटा में छावनी फ्लाईओवर पर एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई. चालक की लापरवाही के चलते एंबुलेंस अनियंत्रित होकर के पहले सड़क किनारे के डिवाइडर और पोल से टकराई और बाद में सामने से आ रही बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर फ्लाईओवर पर ही लटककर रुक गयी. हादसे के बाद एक बच्चे समेत बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे का शिकार हुई एंबुलेंस में केवल चालक था और कोई मरीज नहीं था और मरीज को लाने ही एम्बुलेन्स से कोटड़ी से विग्याननगर की तरफ जा रही थी.