Kota News: चुनावी दंगल के बीच बूथ पर सांडों की हो गई भिड़ंत, लोगों ने लिए खूब चटकारे
Apr 27, 2024, 13:29 PM IST
Kota News: कोटा में चुनावी व्यवस्था के बीच दो सांडो में भिड़ंत हुई. पार्टियों के पोलिंग बूथ के पास दो सांड भिड़े. चुनावी दंगल के बीच सांडो की भिड़ंत पर लोगों ने चटकारे लिए. घटना महावीर नगर इलाके के एक बूथ की है. वहीं आसपास के लोग पानी डाल कर दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहे. देखिए वीडियो-