Kota News: कोटा में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ा हादसा, ICU में भर्ती मरीज की आग लगने से मौत
Jul 13, 2023, 17:15 PM IST
Kota News: कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रबंधन की सबसे बड़ी तस्वीर सामने आई है. कोटा में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने एक मरीज की बेरहमी से जान ले ली. हादसा बेहद दर्दनाक है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के ऑक्सीजन मास्क ने अचानक आग पकड़ ली और जिससे मरीज के चेहरे और छाती पर बर्न होने से उसकी मौत हो गई. आईसीयू में मरीज के मास्क में आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला देर रात का है जहां पर कोटा निवासी वैभव शर्मा आईसीयू में भर्ती था जिसका हाल ही में ऑपरेशन किया गया था.