Kota News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Jan 06, 2024, 17:16 PM IST
Kota latest News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ( Anti Gangster Task Force ) की कोटा ( Kota ) में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. 31 लाख की लूट ( loot of 31 lakhs ) के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश ( Crook with a reward of Rs 50 thousand ) शाकिर उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया. नोएडा ( Noida ), हाथरस ( Hathras ) और झालावाड़ ( Jhalawar ) में फरारी काटने के बाद बदमाश कोटा पहुंचा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-