Kota News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- गलत आचरण किया तो शिक्षकों को नहीं छोड़ूंगा
Jan 27, 2024, 20:01 PM IST
Kota latest News: शिक्षा मंत्री ( Education Minister ) मदन दिलावर का बड़ा बयान ( Madan Dilawar big statement ) सामने आया है. मदन दिलावर ने कहा- गलत आचरण किया तो शिक्षकों को नहीं छोडूंगा. चाहे मुझे फांसी लग जाए. गलत आचरण करने वाले शिक्षकों की प्रॉपर्टी ( teachers property ) पर बुलडोजर ( bulldozer ) चलवा दूंगा. अपने गृह जिले कोटा में साइकिल वितरण कार्यक्रम ( Bicycle distribution program in home district Kota ) में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बयान दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-