Kota News : BJP नेता भवानी सिंह राजावत ने टोल कर्मियों को दी हाथ पैर तोड़ने की धमकी!
Nov 21, 2022, 12:57 PM IST
Kota News : बीजेपी नेता (BJP) और पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत (Bhawani Singh Rajawat) एक बार फिर से भड़क गये हैं. ताजा मामला कोटा-झालावाड़ (Kota) रोड़ पर स्थित मण्डाना टोल (Mandana toll) पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता पवन राठौर के साथ मारपीट का हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजावत का एक वीडियो वायरल (Rajawat Video Viral) हो रहा हैं. जिसमें टोलकर्मियों की गुंडागर्दी से नाराज राजावत हाथ-पांव तोड़ डालने की धमकियां देते सुने जा रहे हैं. देखिए वीडियो-